छत्तीसगढ़
विधायक विकास उपाध्याय ने ट्रेफिक पुलिस वालों को बांटी छतरियां और ठंडा पानी , कहा ये ही असल कर्मवीर
विकास ने कहा कि हम सभी तो कैसे भी अपने आप को गर्मी से बचा लेते है लेकिन इन यातायात कर्मियों के पास कोई साधन नहीं होता

रायपुर…तपती धुप में शहर के यातायात को सुगम बनाए रखने में जिनकी भूमिका होती है वो ही असल में कर्मवीर होते है , ये बातें रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने कहीं , अक्षय तृतिया के दिन विधायक ने यातायात विभाग के पुलिस कर्मचारियों के पास जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें ठंडा पानी वितरित किया साथ ही सभी को धुप से बचने के लिए छतरियां वितरित की
इस मौके पर विकास ने कहा कि हम सभी तो कैसे भी अपने आप को गर्मी से बचा लेते है लेकिन इन यातायात कर्मियों के पास कोई साधन नहीं होता है उन्हें भरी गर्मी में ही अपने काम को अंजाम देना होता है , ऐसे में अगर इन्हें ठंडा पानी और छतरी मिल जाये तो ये अपने काम को और भी अच्छे से कर पायेंगे
