मनोरंजन

देखिये ट्रेलर…13 मई को रिलीज हो रही है यह छत्तीसगढ़ी फिल्म , लोगो को है बेसब्री से इन्तजार

निर्देशक सतीश जैन की है यह कृति

ains Raipur…निर्माता छोटेलाल साहू और निर्देशक सतीश जैन की जोड़ी वाली दूसरी छत्तीसगढ़ी फिल्म चल हट कोनो देख लिही आने वाली 13 मई को रिलीज होने वाली है ,इस फिल्म के गाने यू ट्यूब पर काफी पसंद किये गए हैं , अभिनेता दिलेश साहू और अभिनेत्री अनिकृति चौहान स्टारर इस फिल्म का लोगो को बड़ी बेसब्री से इन्तेजार है क्योंकि पुरे साल में सतीश जैन एक फिल्म को बनाते है और वो उस फिल्म में सभी वर्ग का ध्यान रखते है , इसके पूर्व भी सतीश जैन की फिल्मों ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया है ,

इस फिल्म का ट्रेलर अभी कुछ दिन पूर्व ही आया है जिसे देखकर सभी ने तारीफ़ की है , फिल्म के संवाद ,अभिनय ,गीत और फिल्मांकन देखते ही बनते है , इस फिल्म में भी छायांकन तोरण राजपूत ने ही किया है , रजनीश झांझी और अंजलि सिंह की अदाकारी पर क्लेप तो पड़ेंगे ही ,दोनों ही कलाकारों ने खूब मेहनत की है, उम्मीद है यह फिल्म कीर्तिमान हासिल करेगी

Related Articles

Back to top button