छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना : केन्द्र सरकार के अधिकारी ने डुमरतराई में मोर जमीन मोर मकान एवं अमलीडीह में मोर मकान मोर चिन्हारी का समस्या समाधान करवाने को दृष्टिगत रखकर किया निरीक्षण

केन्द्र सरकार की टीम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राजधानी रायपुर पहुंची

AINS RAIPUR…केन्द्र सरकार की टीम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राजधानी रायपुर शहर पहुंची एवं केन्द्र सरकार के अधिकारी श्री अभिषेक मिश्रा ने नगर पालिक निगम रायपुर के कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता श्री राजेश राठौर, नगर निगम की लाईवलीहुड ऑफिसर डॉक्टर श्रीमती संगीता ठाकुर, सुडा के अभियन्तागण, नगर निगम रायपुर के अभियन्तागण की उपस्थिति में रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के तहत आने वाले अमलीडीह में मोर मकान मोर चिन्हारी ( एएचपी) एवं डुमरतराई में मोर जमीन मोर मकान ( बीएलसी) के मकानों का निरीक्षण किया एवं रेरा रजिस्ट्रेशन में सुधार करवाने, अन्य विभिन्न समस्याओं से उनका नियमानुकुल प्रक्रिया के अंतर्गत शीघ्र समाधान करवाने को दृष्टिगत रखकर प्रत्यक्ष अवगत हुए.

Related Articles

Back to top button