राष्ट्रीय
तैनाती से पहले ही विधायकों से नजदीकियां बढ़ाने लगी थीं IAS पूजा, कराना चाहती थीं मां की दूसरी शादी
झारखंड की महिला अफसर आईएएस पूजा सिंघल की कहानी बड़ी दिलचस्प है।
AINS RAIPUR…प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के रडार पर आईं झारखंड की महिला अफसर आईएएस पूजा सिंघल की कहानी बड़ी दिलचस्प है। घर से करीब 20 करोड़ की नकदी बरामद होने के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से सामने आ रहे हैं। बचपन से ही बेहद महत्वाकांक्षी पूजा सिंघल यूं ही नहीं एक के बाद एक भ्रष्टाचार करती रहीं। उनकी भ्रष्टगाथा में कई ऐसे तार हैं, जिन्हें जोड़ते जाओ तो पूरी कहानी समझ में आती है।
पूजा सिंघल के एक पारिवारिक मित्र ने नाम न लेने की शर्त पर एक न्यूज पोर्टल को बताया कि, वह बचपन से ही बेहद महात्वाकांक्षी थीं। क्लास में हमेशा टॉप करतीं और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास करके वह 21 साल की उम्र में ही आईएएस अधिकारी बन गई थीं।