छत्तीसगढ़

इंदौर की तर्ज पर होगी रायपुर की सफाई व्यवस्था ,महापौर ने भ्रमण दल से लेकर दी जानकारी

सफाई व्यवस्था में नंबर वन आता है इंदौर शहर

AINS RAIPUR…कुछ दिनों पूर्व रायपुर नगर निगम के पार्षदों और अधिकारीयों का एक दल इंदौर और मोहाली भ्रमण पर गया था ,दल ने वहां देखा और पाया कि किस तरह से सफाई व्यवस्था को अंजाम दिया जता है , दल ने वापस लौटकर महापौर को सारी जानकारी दी जिसे बुधवार को महापौर ने साझा किया , उन्होंने बताया कि वहां पोस्टर और बेनर पांच घंटे बाद हटा दिए जाते है ,सफाई का कार्य तीन बार किया जाता है ,

इंदौर में 8000 कर्मचारी हैं जो डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करते हैं। वहा हम लोगों ने देखा कि छह प्रकार के कचरे इकट्ठे किए जाते हैं। इंदौर में कोई ठेका प्रथा नहीं है , कर्मचारी लोग सीधा काम कर रहे हैं। इंदौर से NGO बहुत अच्छा काम कर रही है। इंदौर के मुकाबले रायपुर में संसाधन की थोड़ी कमी है लेकिन आने वाले दिनों में हम उसको भी अच्छा करने का प्रयास करेंगे।आने वाले दो तीन महीने में बहुत कुछ बदलाव रायपुर में नजर आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button