महापौर एजाज ढेबर ने नरेय्या, महाराजबंध, सरजूबाँधा तालाब की बारिश के पूर्व खरपतवार हटाकर सफाई करवाने का कार्य श्रमदान कर प्रारम्भ करवाया
तालाब हमारी जीवन संस्कृति से जुड़े हैँ एवं इनको स्वच्छ करके इनका समुचित तरीके से संरक्षण एवं संवर्धन करना प्रत्येक नागरिक का भावी पीढ़ी को सुरक्षित करने एवं पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से नैतिक एवं सामाजिक दायित्व है.

AINS RAIPUR…नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 का लोक कर्म विभाग मानसून की बारिश प्रारम्भ होने के पूर्व जोन क्रमांक 6 के क्षेत्र में आने वाले तीन तालाबों नरेय्या तालाब, महाराजबंध तालाब एवं सरजूबाँधा तालाब से खरपतवार को हटवाकर उनकी व्यवस्थित रूप से सफाई समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से करवाएगा. आज नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर ने निगम एमआईसी सदस्य श्री सतनाम सिंह पनाग, जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद श्री जगदीश आहुजा, जोन 6 के जोन कमिश्नर श्री एन. आर. चंद्राकर, जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री एस. पी. त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता श्री सुधीर भट्ट सहित नरेय्या तालाब के पाथ वे में प्रतिदिन सुबह शाम वाकिंग करने वाले गणमान्य जनों, निगम जोन 6 के अन्य सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मिलकर नरेय्या तालाब में भीतर उग आई खरपतवार को सफाई श्रमदान करके निकालते हुए नरेय्या तालाब, महाराजबंध तालाब, सरजूबांधा तालाब के भीतर की खरपतवार को हटाकर उक्त तीनों तालाबों की बारिश के पूर्व विशेष सफाई करवाने का कार्य लगभग 17 लाख रूपये की लागत से सफाई श्रमदान करके और श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए प्रारम्भ करवाया एवं समस्त नागरिकों को स्वच्छ सरोवर का सकारात्मक सन्देश दिया.
महापौर ने कहा कि तालाब हमारी जीवन संस्कृति से जुड़े हैँ एवं इनको स्वच्छ करके इनका समुचित तरीके से संरक्षण एवं संवर्धन करना प्रत्येक नागरिक का भावी पीढ़ी को सुरक्षित करने एवं पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से नैतिक एवं सामाजिक दायित्व है. महापौर ने सभी नागरिकों से आव्हान किया कि प्रत्येक तालाब को स्वच्छ रखने के कार्य में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने हेतु आगे आएं. महापौर श्री एजाज ढेबर ने जोन 6 के जोन कमिश्नर श्री एन. आर. चंद्राकर एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री एस. पी. त्रिपाठी को तत्काल तीनों तालाबों नरेय्या तालाब, महाराजबंध तालाब, सरजूबांधा तालाब के भीतर की सम्पूर्ण खरपतवार हटवाकर सुव्यवस्थित सफाई समाजहित में पर्यावरण संरक्षण हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मानसून की पहली बारिश होने के पूर्व सतत मॉनिटरिंग करते हुए उच्च स्तरीय गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. तीन तालाब नरेय्या, महाराजबंध, सरजूबांधा की खरपतवार हटाकर विशेष सफाई बारिश के पूर्व करवाने कार्य प्रारम्भ करवाने एवं सफाई श्रमदान करके स्वच्छ सरोवर का सकारात्मक सन्देश देने पर महापौर श्री एजाज ढेबर को नगर निगम जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह पनाग एवं नगर निगम जोन क्रमांक 6 के जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव ने समस्त नागरिकों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया.