छत्तीसगढ़
हसदेव बचाने हो रहे आन्दोलन, आज राजभवन में सौंपा जाएगा ज्ञापन
तीन दिवसीय रायपुर परिक्रमा के बाद जायेंगे राजभवन

AINS RAIPUR…परसाकोल कोलमाइंस के विस्तारीकरण को लेकर जंगलो को काटे जाने से नाराज ग्रामीण अब राजधानी में धमक चुके है ,अन्य समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर युवको का एक जत्था तीन दिनों से रायपुर परिक्रमा कर अपना विरोध प्रकट कर रहा है , परिक्रमा के दौरान जत्था भाटागांव से टाटीबंध ,बिरगांव ,विधानसभा ,मंदिरहसौद ,जोरा होते हुए आज राजभवन पहुंचेगा ,जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा ,
जत्थे में शामिल युवको ने बताया कि हसदेव वन अभ्यारण्य को बचाने सभी को एकजुट होना होगा नहीं तो हमारे राज्य से जंगलों का अस्तित्व ही ख़त्म हो जाएगा , कोल माइंस के विस्तार को लेकर जंगलो का सर्वनाश किया जा रहा है,जिसे बर्दाश्त नहीं क्या जाएगा, ज्ञापन के बाद उग्र आन्दोलन भी किया जाएगा