छत्तीसगढ़
जिन छात्र छात्राओं ने अंकों में भरी ऊँची उड़ान ,उनकी हेलीकाप्टर राइड तय – मुख्यमंत्री
जल्द ही सरकार नया हेलीकाप्टर खरीदेगी या फिर किराए से लेगी तभी इन बच्चों को आसमान की सैर मिलेगी

AINS RAIPUR…प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जो बच्चे 10 वीं और 12 वीं में टॉप करेंगे उन्हें हेलीकाप्टर की सैर कराई जायेगी ,लेकिन परीक्षा परिणामो के एक दिन पूर्व ही शासन का हेलीकाप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया , लेकिन मुख्यमंत्री को अपना वादा था ,उन्होंने अपने फेसबुक पेज के जरिये सभी टॉप किये बच्चों को बधाई दी और हेलीकाप्टर सैर का आश्वासन भी दिया
बता दें कि हमेशा अपना वादा निभाने वाले मुख्यमंत्री इस बार भी अपना वादा निभाएंगे , जल्द ही सरकार नया हेलीकाप्टर खरीदेगी या फिर किराए से लेगी तभी इन बच्चों को आसमान की सैर मिलेगी , बहरहाल इन बच्चों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है , सभी को शिक्षा मंत्री और राज्यपाल ने भी बधाइयां दी है
