छत्तीसगढ़
दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज शनिवार 14 मई, 2022 को जारी किए जाएंगे
आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे

AINS RAIPUR…छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज शनिवार 14 मई, 2022 को जारी किए जाएंगे। बीते कई दिनों से परिणाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। आखिरकार परिणाम जारी होने जा रहे हैं। परिणाम जारी होने के साथ ही उन लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा, जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था। छात्र परिणाम जारी होने के बाद इसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
CG Board Result 2022: कब जारी होंगे परिणाम?