पूर्व मंत्री ने किया लापता गृह विभाग को खोजकर लाने पर इनाम का ऐलान,राजधानी में 50 लाख की लूट के बाद सकते में कारोबारी
50 लाख की लूट के बाद कारोबारी सकते में

AINS CRIME…छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल देर रात हुई 50 लाख की लूट के बाद कारोबारी सकते में आ गए हैं। आज दिन भर सोशल मीडिया से लेकर शहर में इसी वारदात की चर्चा रही।इस मामले को लेकर आज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी रायपुर के SSP से मिलने पहुंचे।
चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी के साथ आए कारोबारियों ने इस केस को जल्द सुलझाने और लुटेरों को पकड़ने का आग्रह किया।
SSP प्रशांत अग्रवाल ने चैंबर प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ेगी, जांच टीमें बनाकर पूरी मुस्तैदी से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
भाजपा के पूर्व मंत्री और कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर इस लूट कांड के बाद बयानों के जरिए अपना विरोध जताया है। अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट में लिखा – छत्तीसगढ़ के लापता गृह विभाग को जो खोज कर लाएगा, उसे भा.ज.पा. द्वारा उचित”इनाम” दिया जाएगा- या छत्तीसगढ़ में नया एक्ट बनाया जाए,जिसमें 50 लाख तक की लूट,नशे की तस्करी को अपराध ना माना जाए…