मनोरंजन
भोजपुरी सिनेमा का पहला ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म “चौपाल” हुआ लांच , सभी ने सराहा
नई और पुरानी भोजपुरी फिल्मो के प्रदर्शन के लिए एक स्थान मिला

AINS DESK…भोजपुरी फिल्मो के लिए चौपाल एक वरदान साबित होगा ,चौपाल एक तरह का ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म है जिसमे सभी तरह की भोजपुरी फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा इसके लाँचिंग समारोह में भोजपुरी सिनेमा के तमाम कलाकार और सिनेमा से जुड़े लोग उपस्थित रहे , भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी ने इस मौके पर कहा कि ये पहले हो जाना चाहिए था लेकिन देर आये दुरुस्त आये , अब ऐसी फ़िल्में जिन्हें स्क्रीन नहीं मिल पाता है उनके लिए चौपाल वरदान साबित होगा |
https://fb.watch/d4BlRuKeP6/