क्राइम
आबकारी विभाग का छापा , देखें कितनी जगह दी दबिश , देर रात चला अभियान
शहर के कुछ बार पर छापा मारकर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
AINS RAIPUR…राजधानी में नशे का सौदागर खूब फलफूल रहें है। शहर के कुछ बार मालिक बिना किसी डर के आधी रात तक पार्सल में शराब बेच रहे थे। ऐसी कई शिकायतों ने आबकारी विभाग के नींद उड़ा दिए अब शहर के कुछ बार पर छापा मारकर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग के उपायुक्त अनिमेष नेताम के साथ अफसरों की टीम रात के समय छापा मारने निकली। टीम ने कुछ जगहों पर छापे मारे। शहर में वीआईपी रोड, पंडरी और रायपुरा इलाके के बार में अवैध तरीके से शराब का धंधा करते कर्मचारी पकड़े गए। इनमें रॉयल ऑर्चिड पंडरी, मोनू बार पंडरी, शालीमार बार हीरापुर,गगन बार टाटीबंध, मधुबन बार रायपुरा में पार्सल शराब बेचते पकड़ा गया,वहीं वी आई पी रोड़ स्थित शीतल इंटरनेशनल होटल बार शामिल है। अब इन बार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।