शारदा देवी का कमाल छत्तीसगढ़ी फिल्म में , शार्ट विडियो भी किये जा रहे है पसंद इस अभिनेत्री के
एक साथ 63 सिनेमाघरों में लगी फिल्म को लेकर उत्साह अब भी है कायम
AINS CHHOLIWOOD…एक हफ्ते बाद भी फिल्म को लेकर लोगो की प्रतिक्रियाएं और माउथ पब्लिसिटी भी देखते ही बन रही है ,फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकारों की एक टीम सभी सिनेमाघरों में जाने का प्रयत्न कर रही है ,फिल्म के अभिनेता दिलेश साहू ,अभिनेत्री अनिक्रिति चौहान,अंजलि सिंह और रजनीश झांझी दर्शकों से रूबरू हो रहें है ,
बता दें कि बीते 13 मई को रायपुर के दो सिनेमाघर समेत छत्तीसगढ़ के 63 सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों में प्रदर्शित फिल्म चल हट कोनो देख लिही को दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है ,जहां एक तरफ फिल्म के गानों पर दर्शक झूम रहे है वहीँ शारदा देवी के संवादों पर ताली भी बजा रहे है ,

बहरहाल कलाकार तालियों का ही भूखा होता है ,अगर उसे उसकी अदाकारी का प्रतिफल दर्शकों की तालियों से मिले तो उस कलाकार का कलाजीवन मानो सफल है ,इस फिल्म के निर्देशक सतीश जैन है और निर्माता छोटेलाल साहू है