क्राइम

सड़क किनारे पड़ी मिली पत्रकार की लाश….हादसा या मर्डर? पुलिस कर रही है मामले की जांच..

घटना नया रायपुर के निमोरा गांव की बतायी जा रही है।स्थानीय लोगों ने सुबह लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।

AINS RAIPUR…राजधानी में सड़क हादसे में पत्रकार की मौत हो गयी है। हादसा नया रायपुर में हुआ है। हालांकि प्रथम दृष्टिया मामला रोड एक्सीडेंट का दिख रहा है, लेकिन मामले में अन्य पहलूओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। आशंका है कि सड़क पार कर रहे पत्रकार को किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना नया रायपुर के निमोरा गांव की बतायी जा रही है।स्थानीय लोगों ने सुबह लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।

युवक का नाम युवराज शुक्ला बताया जा रहा है। युवक के पास से प्रेस की आईडी कार्ड भी मिली है। युवराज के शव के कुछ ही दूरी पर उसकी वैगनआर कार खड़ी थी। जानकारी के मुताबिक युवराज रायपुर के एक न्यूज एजेंसी में काम करता था और नया रायपुर के आसपास ही उसका घर था।

हालांकि कुछ लोग इसे हत्या भी मान रहे हैं। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही इसमें कुछ कहने की बात कह रही है। राखी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button