छत्तीसगढ़

WATCH VIDEO…पर्यटन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल , लोग चिल्लाते रहे और युवती ने दे दी जान

चित्रकोट जलप्रपात पर हुई घटना , सुरक्षाकर्मी थे नदारत

AINS BASTAR…बस्तर की पहचान कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात पर कुछ दिन पहले हुई शूटिंग का रीमेक दुबारा देखने में आया लेकिन इस बार शूटिंग नहीं हकीकत थी , एक युवती जलप्रपात के किनारे खड़ी होकर कूदने की तैय्यारी कर रही थी , लोगो ने उसे चिल्ला कर रोकने का प्रयास किया लेकिन वह सभी को अनसुना करते हुए वहां से कूद गई , जानकारी के अनुसार जिस जगह से उस लड़की ने छलांग लगाई वहां तक अमूमन पर्यटक जाते नहीं है ,अब सवाल उठता है कि वह युवती उतने किनारे तक गई कैसे ,क्या उसे किसी ने रोका नहीं ,बहरहाल जब यह घटना घटी उस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बस्तर प्रवास पर थे , ऐसे में ऐसी घटना का हो जाना कहीं न कहीं सुरक्षा व्यस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है , ऐसे स्थानों पर पर्यटक पहुँच न पायें जहां जाने पर जान जाने का खतरा बना रहता है ,ऐसे स्थानों पर  सुरक्षा व्यवस्था शासन द्वारा कराई जानी चाहिए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button