छत्तीसगढ़ी फिल्म के लिए लोक लुभावने ऑफर, गानों पर रील बनाए और फिल्म में रोल पायें
17 जून को रिलीज हो रही है यह फिल्म जिसने रखा है यह ऑफर

AINS CHHOLLIWOOD…लगातार एक के बाद एक छत्तीसगढ़ी फ़िल्में रिलीज हो रही है , फिल्म को लोकप्रिय बनाने में निर्माता निर्देशक कोई कसर नहीं छोड़ रहे है , कलाकारों को लेकर सिनेमाघर तक पहुँच भी रहे है मगर फिल्म दर्शको को पसंद आएगी तभी तो वे फिल्म देखने सपरिवार पहुंचेंगे और फिल्म की अच्छी माउथ पब्लिसिटी करेंगे , अभी आने वाले 17 जून को एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म रिलीज को तैयार है जिसका नाम है लव लैटर , नाम से तो यह छत्तीसगढ़ी बोली की फिल्म नहीं लगती लेकिन नाम में क्या रखा है अभी हाल ही में चल हट कोनो देख लिही भी तो रिलीज हुई है जिसके टाइटल से फिल्म का दूर दूर तक लेना देना नहीं है ,इस फिल्म को भी सफल करने में बहुत मेहनत करनी पड़ रही है
बात लव लैटर की , सुपर स्टार मन कुरैशी अभिनीत इस फिल्म के निर्देशक है उत्तम तिवारी, उत्तम तिवारी ने इस फिल्म के गीत संगीत का भी जिम्मा उठाया है, फिल्म के निर्माता है अमित जैन (ईरा फिल्म्स ) और तरुण सोनी , फिल्म वितरक से निर्माता बने तरुण की यह बतौर निर्माता पहली फिल्म है जो 17 जून को परदे पर आ रही है, इस फिल्म को अभी से हिट कराने के लिए एक तरीका अपनाया जा रहा है जिसमे सभी से अपील की जा रही है कि वे फिल्म के गानों पर अपनी रील बनाएं और उन्हें सेंड करे, जिसकी रील सबसे अच्छी होगी उसे आगामी फिल्म में रोल दिया जाएगा , यह पहला इनाम है ,दूसरा इनाम एक आकर्षक मोबाइल है और सबसे अहम तीसरा इनाम है विजेता को सुपर स्टार और फिल्म के हीरो के साथ प्रीमियर शो में फिल्म देखने का मौक़ा मिलेगा
बहरहाल फिल्म को लेकर दिए गए इस ऑफर में कितने लोग शामिल होते है और फिल्म देखने कितने लोग पहुँचते है दोनों अलग अलग बात है , फिर भी छत्तीसगढ़ी फिल्म को हिट कराना और लागत निकालना आज की तारीख में टेढ़ी खीर साबित होता जा रहा है, लगातार बन रही और प्रदर्शित हो रही फ़िल्में भी इसका कारण हो सकती है क्योंकि मार डारे मया म और इश्क म रिश्क जैसी बड़े बजट की फिल्मे भी दर्शक ढूंढती नजर आई थी