दुल्हन पिया की , प्रदीप शर्मा की नई फिल्म , नया गेटअप , तेलुगु स्टाइल में छत्तीसगढ़ी बोलकर हंसाएंगे
फिल्म में प्रदीप एक तेलुगु की भूमिका में है जो फर्राटेदार छत्तीसगढ़ी बोलता है

AINS CHHOLIWOOD…अभिनेता प्रदीप शर्मा अपनी हर फिल्म में अपने आप को एक नए रूप में पेश करने के लिए जाने जाते है , कभी खूंखार विलेन तो कभी हंसाने वाले मामा , अभी उनकी एक फिल्म बन कर तैयार है जिसका नाम है दुल्हन पिया की जिसके निर्देशक है धर्मेन्द्र चौबे , इस फिल्म में प्रदीप एक तेलुगु की भूमिका में है जो फर्राटेदार छत्तीसगढ़ी बोलता है ,अब आप समझ लीजिये कि जबक तेलुगु छत्तीसगढ़ी बोलेगा तो हंसी आना लाजिमी है , अपनी इस भूमिका के बारे में प्रदीप शर्मा ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने बहुत तैय्यारी की , अपने बालो को भी कटवा दिया और तेलुगु स्टाइल में छत्तीसगढ़ी बोलने की काफी प्रेक्टिस की
बता दें की इस फिल्म के निर्देशक धर्मेन्द्र चौबे ने इसके पूर्व भी फिल्मे बनाई है ,इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीद है ,दरअसल इस फिल्म से उन्होंने अपने बेटे को डेब्यु किया है , इस फिल्म के कलाकारों में रियाज खान , काजल सोनबेर , अंशु चौबे ,सोना द्विवेदी , ललित उपाध्याय , संजू साहू , अनुपम भार्गव , नरेंद्र काबरा , सुधा जांगड़े , प्रदीप शर्मा ,कौशल उपाध्याय ,पायल शर्मा और विनायक अग्रवाल है