लावण्या फाउंडेशन की नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
महिला चैम्बर की अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा जिन्हें लावण्या फाउंडेशन की वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है
AINS RAIPUR…शनिवार को लावण्या फाउंडेशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह न्यू राजेंद्र नगर स्थित लावण्या फाउंडेशन कार्यालय में संपन्न हुआ।संस्था के संरक्षक श्री भरत बजाज,अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा,उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना दीवान,सचिव श्रीमती स्मिता जैन,सह सचिव श्री सुरेश नगवानी,कोषाध्यक्ष श्रीमती सरिता शर्मा,कोऑर्डिनेटर श्रीमती पदमा शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य श्री धर्मवीर सिंह एवं श्री सहज वाली घोषित किये गए। महिला चैम्बर की अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा जिन्हें लावण्या फाउंडेशन की वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है उनके द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
लावण्या फाउंडेशन द्वारा बस्ती के गोद लिए हुए 15 से 20 बच्चे भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिन्हें स्टडी किट बांटी गई। इन सभी बच्चों को यहां कला की निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। शपथ ग्रहण के साथ ही फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्य,वर्तमान के कार्य एवं भविष्य की योजनाओं पर सभी से चर्चा हुई।इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े डॉ अजय सहाय,श्री दिनेश मिश्रा,श्री अशोक मिश्रा,श्री चंद्र प्रकाश खत्री,श्री अमित गुप्ता,श्री क्षितिज दीवान,श्रीमती भारवी वैष्णव श्रीमती सविता मौर्य,श्रीमती नीलिमा दिवाकृति,आदि उपस्थित रहे।सभी ने पदाधिकारियों को बधाई दी वह लावण्या फाउंडेशन के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।