व्यापार

मुख्यमंत्री ने कटेकल्याण में स्थापित नई डेनेक्स फैक्टरी का किया निरीक्षण…

डेनेक्स में तैयार कपड़ों की देश विदेश से हो रही मांग के लिए श्रमिको को बधाई दी

AINS RAIPUR…अपने दो दिवशीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने कटेकल्याण में स्थापित नई डेनेक्स फैक्टरी का निरीक्षण किया , इस मौके पर डेनेक्स कपड़ा फैक्टरी के श्रमिकों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और फैक्टरी के कार्य और उत्पाद को लेकर श्रमिकों से चर्चा की , उन्होंने डेनेक्स में तैयार कपड़ों की देश विदेश से हो रही मांग के लिए श्रमिको को बधाई दी एवं फैक्ट्री का अवलोकन भी किया , इस अवसर पर उनके साथ मंत्री कवासी लखमा , सांसद दीपक बैज समेत अधिकारी गण मौजूद थे, बता दें कि कल मुख्यमंत्री माँ दंतेश्वरी के मंदिर में जो ग्यारह हजार मीटर की चुनरी चढाने वाले है वह इसी डेनेक्स फैक्टरी में तैयार की गई है

Related Articles

Back to top button