मेडिकल कॉलेज के डीन व अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया जाएगा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के कड़े तेवर
जिले के पांचों कांग्रेस विधायकों द्वारा दूरी
AINS RAIGARH…स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लंबे समय से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के भवन बन जाने के बाद भी जिला अस्पताल परिसर खाली नहीं करने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मुद्दे पर रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को अल्टीमेटम जारी किया है। यहां पत्रकारों के सवाल उठाने पर सिंहदेव ने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर मेडिकल कॉलेज अपने नए भवन में शिफ्ट नहीं होता है, तो मेडिकल कॉलेज के डीन व अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
रायगढ़ के दौरे के मौके पर जिले के पांचों कांग्रेस विधायकों द्वारा दूरी बनाये जाने के सवाल पर सिंहदेव ने अंत तक कुछ नहीं कहा। उन्होंने सिर्फ यही जवाब दिया कि विधायकों का नही आना, उनके अपने क्षेत्र की व्यस्तता हो सकती है, और वे ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते।अफवाहों को दरकिनार करते हुए उनका कहना था कि हाई कमान के दिशा निर्देश पर वे काम कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को देखते हुए कराए जाने वाले सर्वे को भी एक स्वाभाविक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया बताया। सिंहदेव ने कहा कि वे शुरू से ही कांग्रेस से जुडे हैं, और जब तक वे हैं कांग्रेस में ही रहेंगे।