ब्राम्हणपारा वार्ड के शिविर में निराश्रित पेंशन हेतु 25, राशन कार्ड हेतु 35 आवेदन प्राप्त हुए, सभी आवेदन पत्रों का त्वरित निदान
नगर निगम के सभी 70 वार्डो में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
AINS RAIPUR…नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, शहरी गरीबी उपषमन विभाग अध्यक्ष सहदेव व्यवहार के आदेशानुसार पेंशन, राशन कार्ड, नल कनेक्शन संबंधी कार्य हेतु नगर निगम के सभी 70 वार्डो में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के तहत जोन 4 के ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद कार्यालय में निराश्रित पेंशन के नवीन आवेदन, दस्तावेजों को आनलाईन करने, राशन कार्ड एवं नल कनेक्शन से संबंधित आवेदन संकलन करने शिविर विगत दिवस लगाया गया।
नगर निगम जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया ब्राम्हणपारा वार्ड में पार्षद कार्यालय के सामने भोई समाज सामुदायिक भवन में विगत दिवस लगाये गये शिविर में 25 लोगो ने निराश्रित पेंशन हेतु एवं 35 लोगों में राशन कार्ड हेतु आवेदन शिविर विर स्थल पर वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता आकाश दुबे, जोन कार्यपालन अभियंता लोकेश चंद्रवंषी, सहायक राजस्व अधिकारी बलदाउ वर्मा, सहायक अभियंता द्रोणी पैकरा सहित अन्य संबंधित निगम जोन 4 अधिकारियों की उपस्थिति में दिये। सम्बंधित वार्ड की पार्षद श्रीमती सरिता आकाश दुबे स्थल पर रहकर वार्डवासियों से चर्चा कर उन्हें नगर निगम द्वारा लगाये गये शिविर का पूर्ण वांछित लाभ उठाने जागरूक बनाने का कार्य करती रहीं। शिविर में निराश्रित पेंशन हेतु प्राप्त सभी 25 एवं राशन कार्ड हेतु प्राप्त सभी 35 कुल 60 आवेदन पत्रों का त्वरित निदान किया गया.
जोन 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा ने बताया कि जोन 4 के अंतर्गत 27 मई को स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45 में महाराणा प्रताप स्कूल में, 30 मई को मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 में छोटा पारा स्कूल में, 1 जून को सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 47 में रावण पुतला के पास, 3 जून को पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में सामुदायिक भवन बैरन बाजार में एवं 6 जून को डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 में पार्षद निवास कार्यालय में सुबह 10 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।