भूलन की टीम पहुंची प्रेस क्लब , साझा किये फिल्म के अनुभव
शूटिंग के समय के किस्से बताये मनोज वर्मा ने
AINS CHHOLIWOOD…राष्ट्रिय स्तर की ख्याति प्राप्त कर चुकी छत्तीसगढ़ में बनी फिल्म भूलन अब सिनेमाघरों में भी लगेगी , फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा है वे लगातार सभी जिलो में जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है , इसी कड़ी में गुरूवार को वे अपनी टीम के साथ रायपुर प्रेस क्लब में आये और फिल्म से जुड़े किस्से पत्रकारों से साझा किये
इस मौके पर उनके साथ ओमकार दास मानिकपुरी , मीर अली मीर , अनुराधा दूबे समेत टीम के सदस्य उपस्थित थे , मनोज वर्मा ने बताया कि उनकी फिल्म छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले एक पौधे भूलन कांदा पर आधारित है जिस पर पांव पड जाए तो इंसान कुछ देर के लिए भूलने वाली अवस्था में चला जाता है ,इसके वैज्ञानिक प्रमाण भी है , बहरहाल इस फिल्म को प्रदर्शन के पूर्व ही कई अवार्ड मिल चुके है साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने भी फिल्म के लिए राशी उपलब्ध कराई है , बता दें कि यह फिल्म 27 मई को रिलीज हो रही है