छत्तीसगढ़

देखें विडियो… छत्तीसगढ़िया गोबर बिनही अऊ परदेशिया मन राज्यसभा जाही – रमन सिंह

राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन की नियुक्ति पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री

AINS RAIPUR…पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि बाहर के नेताओं को छत्तीसगढ़ कोटे से राज्यसभा भेजना छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करने जैसा है , उन्होंने एक विडियो जारी करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस के पास काबिल नेता नहीं है जो बाहर के नेताओं को मौका दिया गया , पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि क्या छत्तीसगढ़िया केवल गोबर बीनने का काम करेंगे और परदेशी लोग राज्यसभा जायेंगे

 

Related Articles

Back to top button