विवि यूजीसी के गाइडलाइंस से चलेगी न कि संघीय मानसिकता से – नीरज पांडेय
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दीक्षांत समारोह में आमंत्रित नहीं करने को लेकर NSUI कर रही विरोध
AINS RAIPUR….कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह NSUI ने विरोध किया है । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर प्रदेश एनएसयूआई ने इसका विरोध किया है, दरअसल कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया गया एवं आमंत्रण पत्र में उनका नाम भी नहीं डाला गया इसको लेकर लगातार एनएसयूआई विरोध दर्ज कराती रही है अब इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडेय ने कहा कि प्रदेश का एकमात्र पत्रकारिता का विश्वविद्यालय उसमें प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित नहीं किया गया बिना मुख्यमंत्री को आमंत्रण दिए दीक्षांत समारोह की परंपरा अब तक छत्तीसगढ़ में नहीं रही । जब से नए कुलपति बलदेव भाई शर्मा की नियुक्ति हुई है तब से ही देखा जा रहा है कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय में संघ का प्रभाव काफी बढ़ गया है और संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नहीं बुलाया गया इसका एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती है।