छत्तीसगढ़
कांग्रेस की दो दिवशीय कार्यशाला राजधानी में शुरू , चिन्तन शिवीर के निर्णयों को अमल करने बनेगी योजना
प्रदेश प्रभारी और मुख्यमंत्री भी शामिल

AINS RAIPUR…कांग्रेस का दो दिवसीय कार्यशाला आज 11 बजे से माहेश्वरी भवन कमल विहार में आयोजित की गई है।
इस कार्यक्रम में प्रभारी पीएल पुनिया ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रभारी सचिव डॉ चन्दन यादव ,सप्त गिरी शंकर उल्का,मंत्रीगण सांसद गण विधायक ,पीसीसी के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष ,निगम मंडल के अध्यक्ष ,मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्ष महापौर गण जिला पंचायत अध्यक्ष गण सहित कांग्रेस के कुल 269 नेता भाग लेंगे, इस कार्यशाला में उदय पुर चिंतन शिविर के निर्णयों को राज्य में लागु किये जाने हेतु कार्य योजना बनाई जाएगी।