राष्ट्रीय

आठ जून को ईडी के सामने तलब होंगे राहुल और सोनिया गाँधी , नेशनल होराल्ड का मामला

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं और सामना करेंगे।

AINS DESK…प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और बेटे राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में 8 जून को तलब किया है। इसके अलावा राहुल गांधी को 2 जून को बुलाया गया है, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए वक्त दिए जाने की मांग की है।

बता दें कि कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं और सामना करेंगे। उन्होंने कहा है कि सोनिया गाांधी खुद ईडी के दफ्तर जाएंगी और सभी सवालों के जवाब देंगी। आपको बता दें कि इस केस को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था।

Advertisement

Related Articles

Back to top button