राज्य महिला आयोग.. 31 मामलो में से चार का हुआ निराकरण ,बाकी अगली सुनवाई में
जिले के 31 मामलों में 31 पक्षकार उपस्थित हुए। 4 मामलों का निराकरण किया गया।

AINS RAIPUR…राज्य महिला आयोग में मंगलवार को महिला उत्पीडऩ संबंधित सुनवाई हुई। इसमें रायपुर सहित बलौदा बाजार, राजनांदगांव व जांजगीर जिले के 31 मामलों में 31 पक्षकार उपस्थित हुए। 4 मामलों का निराकरण किया गया। इस दौरान राजनांदगांव की एक महिला ने ज्वैलर्स से एक करोड़ के सोने के बिस्किट व जेवर वापस दिलाने की आयोग से गुहार लगाई। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि महिला ने ज्वेलर्स संचालक के खिलाफ शिकायत की है। उसने करीब करोड़ रुपये से अधिक बिस्किट व जेवर को ज्वैलर्स लेने की बात कही है। दोनों के बीच आपसी लेनदेन होता था।
जेवर वापस नहीं करने पर ज्वेलर्स के खिलाफ एफआईआर राजनांदगांव के कोतवाली में वर्ष 2020 में र्या दर्ज है। महिला का कहना है कि ज्वेलर्स के दुकान में जाओ तो वहां आरोपी न बैठकर उसका भाई बैठता है। पेशी के दौरान भी आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं होता। सुनवाई में आरोपी ज्वैलर्स का बड़ा भाई उपस्थित हुआ। उसने बताया कि दुकान में पहले छोटा भाई बैठता, जिसने महिला से लेन-देन किया है। उन्होंने छोटे भाई के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। आयोग ने महिला को आरोपी ज्वेलर्स के बड़े भाई को भी पक्षकार बनाने के निर्देशित कर प्रकरण को आगामी सुनवाई में रखा गया है।