छत्तीसगढ़
सिमगा थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग , शिवसेना ने दिया ज्ञापन
शिवसेना के जनसुनवाई के दौरान जिला अध्यक्ष को किया था गिरफ्तार

AINS RAIPUR…शिव सैनिको ने कहा कि शिवसेना के प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के बारे में सिमगा थाना प्रभारी ने अपशब्द कहे और जिला अध्यक्ष को बिना किसी मामले के थाने में बिठाया , जिससे नाराज शिवसैनिको ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा , शिवसैनिको ने मांग की है कि उस थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही हो और गलत तरीके से गिरफ्तार जिला अध्यक्ष के साथ न्याय संगत व्यवहार किया जाए ,ज्ञापन समस्त छत्तीसगढ़ के जिला कार्यालय में दिया गया और कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी गई