छत्तीसगढ़
आधी कीमत में बिके प्याज और भिन्डी , लोगो की उमड़ी भीड़
हर साल होती है सब्जी महंगी , हर साल लगती है ऐसी दुकान

AINS RAIPUR…जी हाँ ये वाकया है राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित खाम्हारडीह चौक का , जहां आधी कीमत में प्याज और भिन्डी बेची गई जिसे खरीदने वालों का तांता लग गया , ये सब महंगाई के विरोध में किया गया और इसे छत्तीसगढ़ शिवसेना ने किया , बता दें कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है लेकिन आम नागरिको को राहत पहुंचाने शिवसेना ने यह कार्य किया
शिवसेना की शंकर नगर इकाई ने चौक में पंडाल लगाकर 22 क्विंटल प्याज और 5 क्विंटल भिन्डी आधी कीमत में लोगो को उपलब्ध कराई , शिवसेना के इस प्रयास को लोगो खूब पसंद किया , लोगो ने यहाँ से झोला भर भर के सब्जियां खरीदी