राष्ट्रीय
किंग खान को हुआ कोरोना ,फैन्स ने मांगी दुआएं , शूटिंग पर लगा ब्रेक
‘पठान’ की मुम्बई में चल रही शूटिंग के वक्त सेट पर कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे
AINS DESK…बॉलीवुड एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आता दिख रहा है. इस कड़ी में जुड़नेवाले सबसे ताजा नाम है शाहरुख खान का. किंग खान और बॉलीवुड के बादशाह के तौर पर जाने जाने वाले शाहरुख खान भी कोरोना का शिकार हो गए हैं. शाहरुख खान की करीबी माने जानेवाली बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ट्वीट कर लिखा कि उन्हें शाहरुख के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मिली है और ऐसे में वे शाहरुख के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करती है.