छत्तीसगढ़
दो दिन बंद रहेगा राजधानी का अन्तराष्ट्रीय स्विमिंग पुल , हंगामे के बाद लिया गया फैसला
पुरुष कोच ने किशोरी के भाई से की थी गलत तरीके से बात

AINS RAIPUR…राजधानी रायपुर के अंतराष्ट्रीय स्विमिंग पूल को दो दिन के लिए बंद रखने का आदेश हुआ है , बता दें कि यहाँ किशोरियों के लिए किसी महिला स्विमिंग कोच की व्यवस्था ही नहीं है , एक दिन पूर्व एक किशोरी के पूल में न आने के बारे में पुरुष कोच ने उसके भाई से पूछने के दौरान गलत तरीके से बात किये जाने का मामला सामने आया है ,
किशोरी के भाई ने सारी बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने हंगामा किया , नगर निगम के अधीन इस स्विमिंग पूल को ठेके पर संचालित किया जा रहा है , हंगामे के बाद नगर निगम और पुलिस ने पुरुष कोच को पूछताछ के लिए थाने ले गई और दो दिनों के लिए पूल को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया