सभी वार्डों में होगी पक्की सड़क – महापौर , वार्ड नंबर 46 से आज हो गई शुरुवात
लोककर्म विभाग द्वारा सड़क डामरीकरण का नवीन विकास कार्य किया जायेगा

AINS RAIPUR…मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड वार्ड नम्बर 46 के ब्रिस्टल चौक, एवरग्रीन चौक, होटल नूरजहाँ चौक में शीघ्र होगा सड़क डामरीकरण, महापौर एजाज ढेबर ने किया भूमिपूजन, नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड क्रमांक 46 के तहत आने वाले ब्रिस्टल चौक, एवरग्रीन चौक, होटल नूरजहाँ चौक के आसपास के सड़क मार्गो में शीघ्र निगम जोन 4 लोककर्म विभाग द्वारा सड़क डामरीकरण का नवीन विकास कार्य किया जायेगा.
नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड नम्बर 46 में ब्रिस्टल चौक,होटल नूरजहाँ चौक, एवरग्रीन चौक में पहुंचकर सड़क डामरीकरण के नये विकास कार्य को शीघ्र किये जाने एल्डरमेन अफरोज अंजुम, शमसुल हसन नम्मू भाई सहित जोन 4 जोन कमिश्नर विनय मिश्रा एवं कार्यपालन अभियन्ता लोकेश चंद्रवंशी एवं अन्य सम्बंधित निगम जोन 4 अधिकारियों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर वार्डवासियों सहित भूमिपूजन करते हुए कार्यारम्भ किया. महापौर ने जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियन्ता को स्वीकृति के अनुसार शीघ्र ब्रिस्टल चौक, होटल नूरजहाँ चौक, एवरग्रीन चौक में सड़क डामरीकरण का नवीन विकास कार्य सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से जनहित में जनसुविधा हेतु करवाया जाना प्रथमिकता से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया.
