छत्तीसगढ़

31 माह बाद फिर से चल सकेंगी राजधानी में सिटी बसें , निगम ने निकाला टेंडर

निविदा शर्तों के मुताबिक आपरेटर को टेंडर मिलने के 45 दिन के भीतर सिटी बसों को संचालन शुरू करने की शर्त रखी गई है।

AINS RAIPUR…राजधानी में लंबे समय से बंद पड़े सिटी बसों का संचालन अब जल्द ही शुरु होने जा रहा है। नगर निगम ने सिटी बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी कर दिया है। निविदा शर्तों के मुताबिक आपरेटर को टेंडर मिलने के 45 दिन के भीतर सिटी बसों को संचालन शुरू करने की शर्त रखी गई है।

बताया जा रहा है कि अलगे महीने से ही रायपुर में ​फिर से सिटी बसों का संचालन शुरू किया जा सकता है। बता दें कि करीब दो करोड़ रुपए निविदा में पाने वाले ठेकेदार को शासन की ओर से बंद बसों को शुरू करने के लिए दिया जाएगा। बता दें कि 31 माह बाद सिटी बसों के संचालन की कवायद शुरू हुई है।

वहीं निविदा भरने की अंतिम तारीख 23 जून तय की गई है। 67 सिटी बसों का संचालन किया जाना है। इसके लिए ऑपरेटर को 50 लाख का डिपाजिट भी जमा करना होगा। संचालन की निविदा 5 साल के लिए दी जाएगी। बता दें कि लम्बे समय से लोग सिटी बस के संचालन का इन्तजार कर रहे थे लेकिन सिटी बस अब तक सिर्फ फाइलों में ही चक्कर लगा रही थी जिसके बाद आखिरकार इसे सड़कों पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button