अब साउथ में भी जलवा बिखेरने के लिए तैयार है अंजलि फाल्गुनी ठाकुर , मिली तेलुगु फिल्म
तेलुगु भाषा में काम करने का अलग ही अनुभव रहा
AINS CINEMA…छत्तीसगढ़ी सिनेमा की अभिनेत्री अंजलि फाल्गुनी ठाकुर का जलवा अब साउथ की फिल्मों में भी नजर आने वाला है ,बता दें कि अंजलि के फैन्स इस खबर से बहुत खुश है , अंजलि ने भी अपने फैन्स को अलग अलग प्लेटफार्म पर थैंक्स कहा , अंजलि को जब तेलुगु फिल्म का ऑफर आया तो बहुत घबरा गई कि अलग भाषा की फिल्म वो कैसे कर पाएगी लेकिन सभी के प्यार और मम्मी के आशीर्वाद से अंजलि ने हाँ कर दी , काफी कुछ सिखने के बाद आखिर वो घडी आ गई जब तेलुगु फिल्म की शूटिंग विशाखापटनम में शुरू हुई , कुछ समय तक तो अटपटा सा लगा लेकिन वहां के निर्देशक का स्वभाव और काम कराने का तरिका इतना सहज था कि पता ही नहीं चला कब पेकअप हो गया , अभी उस तेलुगु फिल्म के गानों की भी शूटिंग हुई जिसके विडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहे है ,ये एक रोमांटिक गीत है जो बारिश में फिल्माया गया है
अंजलि ने अपने वाल पे छत्तीसगढ़ी सिनेमा को भी बहुत बहुत थैंक्स लिखा है और कहा है कि आज मई जिस भी मुकाम पर हूँ उसके लिए छत्तीसगढ़ी सिनेमा का सदा आभार रहेगा , साउथ की तेलुगु फिल्म के बारे में अंजलि ने कहा कि यह फिल्म तमिल और तेलुगु दो भाषा में रिलीज की जायेगी , अंजलि के अनुसार ये उनके फैन्स का ही प्यार और आशीर्वाद है कि एक फिल्म करते करते उन्हें दूसरी फिल्म के लिए भी साइन किया जा रहा है लेकिन अंजलि ने कहा कि अभी वो ढेर सारी फिल्मे करने के मूड में नहीं हैं ,सोच समझकर अच्छी कहानी पर ही काम करेंगी