मनोरंजन

छत्तीसगढ़ी बोली का सेटेलाईट चैनल जल्द होगा लांच , तैय्यारी लगभग पूरी

मया टीवी विशुद्ध रूप से छत्तीसगढ़ी बोली को प्रमोट करेगा जिसमें फिल्में, सीरियल और गानों का समावेश होगा

AINS CHHOLLIWOOD…छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नया आयाम और ऊंचाई देने एक सेटेलाइट चैनल बहुत जल्द आपके सामने होगा जिसका नाम है मया टीवी , मया टीवी सेटेलाइट चैनल होगा साथ ही इसका ऐप भी बनाया जा रहा है जिसे आप अपने मोबाइल पर भी इंस्टॉल कर सकते हैं , मया टीवी विशुद्ध रूप से छत्तीसगढ़ी बोली को प्रमोट करेगा जिसमें फिल्में, सीरियल और गानों का समावेश होगा ,

बता दे कि अब तक छत्तीसगढ़ी बोली में एक भी चैनल नहीं है जिसमें हम यहां की संस्कृति की झलक देख सकें , कुछ चैनलों द्वारा छत्तीसगढ़ी में कार्यक्रम बनाए जाते हैं लेकिन वह कुछ ही समय के होते हैं

लेकिन मया टीवी अपने आप में एक ऐसा चैनल होगा जिसमें सिर्फ छत्तीसगढ़ी बोली में यहां की संस्कृति , तीज त्यौहार विरासत और फिल्मों को भरपूर समय मिलेगा, खबर है कि मैं अभी भी इसी वर्ष लांच कर दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button