क्राइम
बोनस का झांसा देकर लुटे 51 लाख , आरोपियों को गाजियाबाद से पकड़ लाई पुलिस
सात में से चार हुए गिरफ्तार , तीन की तलाश जारी

AINS RAIPUR…खमतराई थाने में एक मामला आया कि हमारे साथ 51 लाख की ठगी की गई है , बड़ी रकम होने की वजह से पुलिस ने तत्परता दिखाई और कॉल डिटेल के माध्यम से उन्हें पता चला कि राहुल वर्मा और शिवम शर्मा ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है , और वे गाजियाबाद में छुपे है , पुलिस वहां जाकर उन्हें पकड़ लाइ , आरोपियों ने बताया कि वे एन्शुरेंस कंपनी से सांठगांठ कर जानकारी ली और पीड़ित को बोनस का झांसा दिया , धीरे धीरे उनसे रकम जमा करवाई और जब 51 लाख हो गए तब पीड़ित को शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी सुचना दी , इधर पुलिस ने बताया की उनकी सायबर टीम ने मामले का खुलासा करने में काफी मदद की ,अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है बाकी तीन की तलाश जारी है