क्राइम

एक साथ आठ घरों के ताले टूटे , लगातार हो रही चोरी की घटनाएं

बीएसयुपी कॉलोनी सोनडोंगरी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं

AINS RAIPUR…बीएसयुपी कॉलोनी सोनडोंगरी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं जिसके चलते रहवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है , बता दें की सोनडोंगरी बीएसयूपी कॉलोनी में मीडिया कर्मियों को भी मकान आवंटित किया गया है, बुधवार की रात कॉलोनी के 4 ब्लॉकों के 8 घरों के ताले टूटे पाए गए जिनमें दो मीडिया कर्मियों का घर भी है, चोरों ने सुबह 4:00 बजे इस घटना को अंजाम दिया है ऐसा प्रतीत हो रहा है , सभी घरों में रहने वाले रायपुर से बाहर गए हुए थे , इधर मीडिया कर्मियों द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे में चोरों की झलक नजर आई है, जिसके आधार पर पुलिस तफ्तीश करेगी, बीएसयूपी कॉलोनी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, तभी तो एक साथ 8 घरों के ताले टूटना संभव हो पाया, अब जरूरत इस बात की है कि इस क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और निगरानी सुदा चोरों से पूछताछ की जाए

Related Articles

Back to top button