महीनों से भटक रही अज्ञात बालिका को सुरक्षित सखी सेंटर भेजा गया , हेरिटेज इंडिया की पहल
मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और देश में बढ़ रहे दुष्कर्म की चपेट में आ सकती थी

AINS RAIPUR…महीनों से भटक रही बालिका जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और देश में बढ़ रहे दुष्कर्म की चपेट में आ सकती थी उस बालिका को हेरिटेज इंडिया अध्यक्ष मेघा तिवारी जीने पुलिस प्रशासन एवं सखी सेंटर के सहयोग से सखी सेंटर भेजा, मेघा तिवारी का कहना है कि हम सब भारत के नागरिक हैं और सभी माताएं बहने एवं जिन्हें भी सहयोग की आवश्यकता है हम उनका सहयोग करें यह छोटे-छोटे सहयोग से हम पुलिस प्रशासन की सहायता कर सकते हैं क्योंकि प्रशासन सदैव हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं ।
तो हमें भी उन्हें कुछ सहयोग प्रदान करना चाहिए । मेघा ने सखी सेंटर के साथ मिलकर मानसिक स्थिति ठीक ना होने वाली बालिका को पूर्ण रूप से सहायता की इस कार्य में विशेष सहयोग उमा धोते नव संचार शिक्षक समिति जी का एवं मनीष वर्मा निवेदिता वर्मा योगेश वर्मा मुकेश कुमार वर्मा जीने भी अपना पूरा योगदान दिया, अध्यक्ष जी ने देश एवं राज्य वासियों से निवेदन किया है कि जिस भी बालिका महिला को सहायता की आवश्यकता हो वह 112 नंबर की सहायता से पुलिस प्रशासन एवं सखी सेंटर की सहायता ले सकते हैं।
