छत्तीसगढ़
इमानदारी की मिसाल , लावारिस हालत में मिले बैग को थाने में किया जमा ,बैग में थे एक लाख अड़तालीस रूपए
बैग एवं रकम मिलने पर रामकुमार ने बस्तर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया

AINS BASTAR…पुलिस थाना कोतवाली में दिनांक 08.06.2022 को रात्रि में किशन ढाबा के संचालक संदीप त्रिपाठी के साथ मनोज तोमर ने थाना आकर एक नीला रंग का बैग, जो इनके ढाबा के सामने गिरा पड़ा हुआ मिलने की सूचना देने पर उनके समक्ष बैग को चेक किया गया। जिसमें नगदी रकम 1,48,000/-रूपये, चेकबुक व अन्य दस्तावेज मिला।
जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक एमन साहू एवं थाना स्टाफ सउनि0 नीलाम्बर नाग के हमराह प्र0आर0 संजीव मिंज,आरक्षक इंद्रजीत पोर्ते टीम के द्वारा मिले दस्तावेजो के आधार पर श्री रामकुमार सिन्हा पिता द्रिव्यलाल सिन्हा निवासी ग्राम मैलावाडा, कुॅआकोण्डा, जिला दंतेवाड़ा का होना पता चला। जिन्हे तलब कर, बैग के स्वामी को नगदी रकम 1,48,000/-रूपये व दस्तावेज सुपुर्दनामा पर दिया गया। बैग एवं रकम मिलने पर रामकुमार ने बस्तर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।