24 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ कुल 04 आरोपी गिरफ्तार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का हो रहा पालन
नशे के कारोबार में अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही।

AINS RAIPUR…वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 12.06.2022 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई एवं धरसींवा क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों में कुछ व्यक्ति गांजा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना प्रभारी खमतराई तथा थाना प्रभारी धरसींवा को आरोपियांे को गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ए.सी.सी.यू, थाना खमतराई एवं थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत डब्ल्यू.आर.एस काॅलोनी रेल्वे स्टेशन पास आरोपी उदय जैन निवासी खमतराई रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 417/22 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार थाना खमतराई क्षेत्र के शमशान घाट पास आरोपी तुलसी सोनी निवासी गंज रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती लगभग 18,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 418/22 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसी क्रम में थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत तिरईया ओव्हर ब्रीज के पास आरोपी रामकृष्ण तिवारी निवासी सिलतरा धरसींवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 315/22 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
थाना धरसींवा क्षेत्र में ही सिलतरा स्थित एच.पी पेट्रोल पंप के सामने आरोपी रमेश अग्रवाल निवासी हीरापुर कबीर नगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 316/22 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।