क्राइमछत्तीसगढ़

CG: आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई, लाखों का गांजा किया जब्त

14 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया है.

रायपुर। ऑपरेशन नारकोस के तहत मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर, गुप्तचर शाखा की सयुंक्त कार्रवाई में 1 अतंर्राज्यीय गांजा तस्कर को 14 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द किया गया है.

12. जून को ऑपरेशन नारकोस अभियान के तहत मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर के दिशा निर्देशन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एम के मुखर्जी, निरीक्षक एम पात्रा, अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर और मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति, उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, स उपनि , एल के यादव, सउपनि डी के सिंह और प्रआ व्ही सी बंजारे, आ. देवेश सिंह की सयुंक्त टीम के साथ मुखबिर सूचना के हुलिया का व्यक्ति सघन चेकिंग के दौरन रेलवे स्टेशन रायपुर के टिकट बुकिंग ऑफिस के बगल में एटीएम के पास एक व्यक्ति को एक कत्था रंग का चेक ट्रॉली बैग के साथ पकड़ा गया.

पूछने पर अपना नाम पता-राजा सिंह, पिता- स्व राम प्रकाश उम्र 49, वर्ष निवासी ग्राम चतुरी पुरवा, भरटौली कानपुर देहात, थाना मूसानगर, जिला कानपुर देहात (उ. प्र.) बताया. ट्रॉली बैग में 3 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 14 किलो 300 ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रू. 71500/- (रु. ईकहत्तर हज़ार पांच सौ रुपए) के साथ एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्रवाई कर गिरफतार किया गया.

Related Articles

Back to top button