छत्तीसगढ़

वन मंत्री अकबर सुदूर वनांचल के तरेगांव में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की सुनी समस्या

अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में करने के दिए निर्देश

रायपुर, 13 जून 2022: वन मंत्री अकबर आज बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के तरेगांव पहुंचे। जहां जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में वहां के निवासियों से प्राप्त आवेदनों, समस्याएं, शिकायत और मांगों पर चर्चा कर अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर में कुल 325 आवेदन प्राप्त हुए।

अकबर ने सभी आवेदकों से वन-टू-वन चर्चा कर उनके समस्याओं, मांग और शिकातयों से संबंधित विभागीय अधिकारियों से निराकरण की स्थिति से स्वयं अवगत भी हुए और आवेदकों को शिविर स्थल पर ही अधिकारी द्वारा उनके आवेदन पर हुए कार्यवाही को अवगत भी कराया।

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

गौरतलब है कि वन तथा परिवहन मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर लोगों की समस्याएं, शिकायत, मांगों को सुनने और उसका निराकरण करने स्वयं सुदूर वनांचल क्षेत्र के गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं। गांव में पहुंचकर वहां के लोगों के बीच में सीधा संवाद कर लोगों के मांग, शिकायत और समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे है।

अकबर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन आवेदनों पर निराकरण शिविर स्थल पर नहीं हो सका, ऐसे आवेदनों को विभाग निराकरण के लिए समय निकालें, आवेदनों का परीक्षण करायें और उन पर कार्यवाही करते हुए ठोस तथा गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें।

शिविर में मांग और समस्या संबंधी 325 आवेदन प्राप्त

मंत्री अकबर ने शिविर में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिविर में सभी विभागों के प्रमुखों ने प्राप्त आवेदन की जानकारी दी।

इस दौरान मंत्री अकबर हितग्राही ग्राम दुल्लापुर निवासी राम कुमार साहू को 4 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। वन मंत्री अकबर ने बताया कि ग्राम मगरवाड़ा में 3 करोड़ 86 लाख का डायवर्सन मंजूर होकर बन चुका है और उसमे नहर नाली का कार्य किया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button