बलरामपुर : बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 16 जून को
किम्स अस्पताल बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे शिविर में अपनी सेवाएं
बलरामपुर 14 जून 2022: कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजना अंतर्गत 16 जून 2022 को प्रातः 10.00 बजे जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 0 से 18 वर्ष के विभिन्न श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि शिविर में किम्स अस्पताल बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इको कार्डियोग्राफी मशीन से जांच किया जाएगा।
जांच उपरांत बच्चों के हृदय रोग से ग्रसित पाए जाने पर उनका निःशुल्क इलाज भी किया जाएगा। अन्य रोग से ग्रसित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार जिला चिकित्सालय बलरामपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। किम्स अस्पताल बिलासपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ एवं न्यूरो विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा चिन्हांकित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। जिसमें मेडिसिन विभाग, हड्डी रोग, नेत्र, कान, नाक, गला व दंत चिकित्सक एवं फिजियोथेरेपिस्ट अपनी सेवाएं देंगे।
जिले के विभिन्न विकासखण्डों में चिन्हांकित बच्चों को चिरायु दल के द्वारा पहले पुराना अस्पताल लाया जाएगा जहां उनका वनज, बी.पी., ऊंचाई व पंजीयन किया जाएगा। बच्चों के भोजन एवं पीने की पानी की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजनों से अपील की है कि चिरायु दल के माध्यम से चिन्हांकित बच्चों को शिविर में जरूर लाएं।