राहुल गांधी से लगातार पूछताछ करने पर बिफरी कांग्रेस, ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन
कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी एआइसीसी दफ्तर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर से लेकर दिल्ली तक किया। अब कांग्रेस गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लाक स्तर पर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। मंत्री डहरिया ने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर आई है। इनका चरित्र आलोकतांत्रिक तो था ही, अब यह क्रूर भी हो चुके हैं। एआइसीसी दफ्तर के अंदर दिल्ली पुलिस ने घुसकर लाठीचार्ज किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी एआइसीसी दफ्तर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। डहरिया ने कहा कि राहुल गांधी से पूछताछ में कुछ भी गलत नहीं मिल रहा, तो विपक्ष का मनोबल तोड़ने के लिए केंद्र सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर रही है। केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए स्तरहीन राजनीति कर रही है।