राष्ट्रीय
बॉडी के दाहिने हिस्से में दर्द हो सकता हे चिंता का कारण जानिए एक्सपर्ट से कुछ बातें
बॉडी के दाहिने हिस्से में दर्द के कारणों को समझने के लिए हमने अपोलो अस्पताल अहमदाबाद के सीनियर कंसल्टेंट चेस्ट एंड क्रिटिकल केयर डॉ मनोज सिंह से बातचीत की है

अगर आपको भी बॉडी के दाहिने हिस्से में दर्द होता है तो आप अकेले नहीं है आमतौर पर ऐसा हार्ट अटैक आने पर तो नहीं होता लेकिन फिर भी यह चिंता की बात हो सकती है बॉडी में केवल दिल ही नहीं बल्कि कई अंग हो सकते है इसमें होने वाला दर्द मसल स्ट्रेन गैस एंजाइटी स्ट्रेस या किसी इंफेक्शन का कारण हो सकता है
बॉडी के दाहिने हिस्से में दर्द के कारणों को समझने के लिए हमने अपोलो अस्पताल अहमदाबाद के सीनियर कंसल्टेंट चेस्ट एंड क्रिटिकल केयर डॉ मनोज सिंह से बातचीत की है
सवाल : क्या बॉडी के दाहिने तरफ चिंता की बात होती है
जवाब हां बॉडी के दाहिने तरफ दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए यह दिल फेफड़ों या पेट से आने वाले संकेत हो सकता है
दिल के दाहिने तरफ या पीछे की दीवार से हार्ट अटैक शुरू होना ऐसी स्थिति में बॉडी के दाहिने हिस्से में दर्द दिल की धड़कने तेज होना घबराहट सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर लो होने जैसे परेशानी हो सकती है
फेफड़ों में इंफेक्शन होना ऐसा होने पर बॉडी के दाहिने तरफ दर्द के साथ -साथ सांस लेने में कठिनाई और बुखार आ सकता है
दुर्घटना में फेफड़ों की परत डैमेज होना बॉडी में दर्द प्लेउरा नाम की परत के डेमेज होने का संकेत हो सकता है प्लेउरा फेफड़ों को दोनों तरफ से कवर कर बचाती है
पित्ताशय में पथरी के चलते भी बॉडी के दाहिने हिस्से में दर्द हो सकता है
गंभीर एसिडिटी होने के कारण भी बॉडी में दर्द हो सकता है यह ज्यादातर खाने के बाद या व्रत रखने पर होता है
प्लेउरा में फ्लुइड कलेक्शनयानि तरल पदार्थों का इकट्ठा होना इसे प्लेउरल एफ्यूजन भी कहते है
इन परेशानियों को दूर करने के लिए पहले घरेलू उपाय अपनाने चाहिए अगर फिर भी निजात नहीं मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए