छत्तीसगढ़
राहुल की सेहत पहले से बेहतर, हॉस्पिटल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
इसे दुआ कहें या दवाइयों का असर पर राहुल के स्वास्थ्य की स्थिति अब बेहतर है.
बिलासपुर। प्रदेश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अपोलो हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती राहुल साहू ने डॉक्टरों को आश्चर्य में डाल दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि 105 घंटे 60 फीट की गहराई में फंसने के बाद मात्र 72 घंटे में ही राहुल के स्वास्थ्य में जो सुधार देखने को मिल रहा है, वह अन्य बच्चों की अपेक्षा काफी अधिक है.
इसे दुआ कहें या दवाइयों का असर पर राहुल के स्वास्थ्य की स्थिति अब बेहतर है. राहुल साहू के स्वास्थ्य को लेकर अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से शनिवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. सीनियर कंसलटेंट डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि राहुल अब तक करीबन 50 प्रतिशत रिकवर हो चुका. सीनियर कंसल्टेंट डॉ. इंदिरा मिश्रा ने राहुल के उपचार की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपोलो हॉस्पिटल का पूरा अमला राहुल के इलाज के लिए जुटा हुआ है.