छत्तीसगढ़

कला की कार्यशाला का हुआ समापन , समर क्लासेस में शामिल ढेरों बच्चों ने दी प्रस्तुति

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा समूह गान, समूह नृत्य ,समूह वाद्य यंत्र के साथ ,आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई l

AINS RAIPUR…लावण्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कला की कार्यशाला रॉयल समर क्लासेस का समापन समारोह चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार मैं किया गयाl इस आयोजन में रॉयल म्यूजिक अकैडमी के बच्चों द्वारा तीन माह में जो तैयारी की गई जैसे नृत्य संगीत वाद्य यंत्र उनकी प्रस्तुति रखी गई, इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से संगीत नृत्य आर्ट एंड क्राफ्ट वाद्य यंत्र सीखने में असमर्थ थे उन सभी को पूर्णता निशुल्क प्रशिक्षण लावण्या फाउंडेशन द्वारा दिया गया आर्ट एंड क्राफ्ट हेतु  लगने वाली सामग्री भी पूर्णता निशुल्क वितरित की गई l कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा समूह गान, समूह नृत्य ,समूह वाद्य यंत्र के साथ ,आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई l

उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों में इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की lकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण, नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे,चेंबर के महामंत्री श्री अजय भसीन उपस्थित रहे और उनके द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने बताया कि कोई भी बच्चा जिस की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं हो और वाद्य यंत्र या संगीत सीखना चाहता हो लावण्या फाउंडेशन सदैव ऐसे प्रतिभाओं को आगे लाने में अपना योगदान देता रहेगा।कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन की सचिव स्मिता जैन ने किया।कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारी श्री भरत बजाज,श्रीमती सरिता शर्मा ,सुरेश नागवानी,पद्मा शर्मा,ज्योत्सना दीवान,अंकिता शर्मा,सविता मौर्य, शैलोमित गार्डिया,दिगेश साहू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button