क्राइमछत्तीसगढ़

CG CRIME NEWS: ज्वेलरी शॉप से नगदी समेत 8 लाख का जेवर पार

मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की डिटेल खंगाल रही है.

बिलासपुर: सरकण्डा थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.चोरों ने सोने चांदी के जेवर और नकदी समेत 8 लाख का माल पार कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकान संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की डिटेल खंगाल रही है.

बता दें कि, सरकण्डा थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष सोनी की बहतराई रोड में ज्वेलरी शॉप है, रोजाना की तरह वह शॉप को बंद कर घर चला गया था, रविवार को शॉप बंद थी. आज सुबह करीब 11 बजे जब वह दुकान पहुंचा, तो छप्पर फाड़कर दुकान में घुसे अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के ज्वेलरी और नकद समेत 8 लाख से अधिक का माल साफ कर दिया था.

वहीं वारदात की जानकारी होने के बाद ज्वेलरी शॉप संचालक ने मामले की रिपोर्ट लिखाई. सरकण्डा पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button