Uncategorized
बनरसी के पास पतालू नाला में स्टापडेम बनाने 2.94 करोड़ रूपये स्वीकृत
प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास तथा श्रम मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रयास से स्टाप डेम स्वीकृत किया गया।
रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने रायपुर जिले के विकासखण्ड – आरंग के ग्राम बनरसी के पास पतालू नाला में स्टाप डेम निर्माण के लिए दो करोड़ 94 लाख 24 हजार रूपये स्वीकृत किये हैं। स्टाप डेम निर्माण की मांग क्षेत्रीय किसानों द्वारा की जा रही थी। प्रदेश के नगरीय प्रशासन, विकास तथा श्रम मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रयास से स्टाप डेम स्वीकृत किया गया।
स्टाप डेम बन जाने पर क्षेत्रीय को किसानों सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। किसानों के स्वयं के साधन द्वारा स्टाप डेम से जल मिलेगा जिसमें करीब 102 हेक्टेयर क्षेत्र में उन्हें सिंचाई सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से स्टाप डेम निर्माण कार्य कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।