छत्तीसगढ़
मंत्री अनिला भेंड़िया ने बालोद जिले के गंगा मैया मंदिर प्रांगण में किया जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ
बालोद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया की उपस्थिति में बालोद जिले के गंगा मैया मंदिर प्रांगण में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, कलेक्टर जन्मेजेय महोबे, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।